30 मई को यूपी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! गीता प्रेस शताब्दी समापन समारोह में हो सकते हैं शामिल

2
220

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना है। गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री ने शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। हालांकि, प्रबंधन ने 30 मई को यह कार्यक्रम रखने का अनुरोध किया है, लेकिन तिथि के निर्धारण पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय लेगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में गीता प्रेस की स्थापना 29 अप्रैल 1923 को जयदयाल गोयनका ने गीता से निकले ज्ञान का प्रसार करने के लिए की थी।

पिछले साल चार जून को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया था। त्रिपाठी ने बताया कि प्रेस समापन समारोह में शिव महापुराण के विशेष अंक के विमोचन की तैयारी कर रहा है। गीता प्रेस कम से कम कीमत पर सनातन साहित्य का प्रसार करने का प्रयास करते हुए अपने प्रकाशनों को उनकी लागत से कम कीमत पर बेचता है। इस प्रेस ने अब तक 92 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

Previous articleधीरे-धीरे अपने कुदरती माहौल में ढल रहा है आरिफ को दोस्त सारस
Next articleसीएम योगी के जन्मदिन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बनाया प्लान, जानें अयोध्या में क्या करने वाले हैं भाजपा सांसद

2 COMMENTS

  1. Một ưu điểm hoàn hảo tại nổ hũ Fun 88 đó chính là giao diện vô cùng bắt mắt, đẳng cấp cùng luật chơi rõ ràng. 188v Một số sản phẩm siêu hút chân cộng đồng cược thủ có thể kể đến như ăn khế trả vàng, kho kháu tứ linh, ngọn lửa chibi, long quy chi bảo,…

  2. Một ưu điểm hoàn hảo tại nổ hũ Fun 88 đó chính là giao diện vô cùng bắt mắt, đẳng cấp cùng luật chơi rõ ràng. 188v Một số sản phẩm siêu hút chân cộng đồng cược thủ có thể kể đến như ăn khế trả vàng, kho kháu tứ linh, ngọn lửa chibi, long quy chi bảo,…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here