लखीमपुर के रहने वाले सिपाही ने बलरामपुर में सरकारी रायफल से खुद को गोली से उड़ाया

0
109
Shadow of man with pistol gun turned on his head wants to commit suicide. light and shadow

बलरामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर सरकारी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (23) लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी। एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिस कर्मियों को उसके आवास पर भेजा। पुलिस कर्मियों द्वारा आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने शंका होने पर दरवाजा तोड़ दिया और जब वे कमरे के अंदर घुसे तो वहां उन्हें विवेक का खून से लथपथ शव मिला।

उन्होंने कहा कि शव के पास सरकारी एस. एल. आर. रायफल मिली जिससे उसने कथित रूप से खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। केशव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सिपाही के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleपहली बार नगर निगम बने शाहजहांपुर पर भाजपा का कब्जा, अर्चना वर्मा बनीं महापौर
Next articleधांधली से भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में अधिकतर सीटें जीतीं, चुनाव नतीजों पर मायावती ने जताया असंतोष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here