सेक्टर मजिस्ट्रेट की पट्टी लगी कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

0
188

यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के उझारी कस्बे के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक पर सवार होकर फूलसिंह (35) अपनी पत्नी पूनम (30) तथा दो पुत्रियों एवं एक मासूम पुत्र के साथ हसनपुर दिशा से सेबडा थाना एचौडा कम्बोह जिला संभल को जा रहे थे कि हसनपुर मार्ग पर उझारी के मदरसे के निकट विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपत्ति और दो पुत्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक वर्षीय पुत्र मामूली रूप से घायल हो गया। जिस बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मारी, उस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की पट्टी लगी गई थी।

Previous articleयूपी एसटीएफ की कार्रवाई, खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया
Next articleयूपी निकाय चुनाव: नहीं टूट पाया 2017 का रिकॉर्ड, पहले चरण में 52 प्रतिशत वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here