यूपी में हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

0
124

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गंगेरूआ फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गंगेरूआ फ्लाईओवर के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में भीम (28) और साधना (25) की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र नामक व्यक्ति को मेरठ के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Previous articleउमेशपाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद और गुलाम एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया
Next articleमुठभेड़ के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हैशटैग ‘मिट्टी में मिला दूंगा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here