बहराइच-सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल एवं ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हरदी थानाक्षेत्र के गोपचंदपुर के अजय कुमार यादव उर्फ मोनू (25), दीनानाथ (35) एवं केशव राम (27) मोटरसाइकिल से बृहस्पतिवार रात बहराइच से अपने घर लौट रहे थे। सूत्रों ने बताया कि बहराइच-सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात में मानपुरवा के पास उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अपना वाहन घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।