यूपी पुलिस का मुख्तार अंसारी पर भी कसा शिकंजा, 26 लाख रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त

0
137

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी 26 लाख रूपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र के युसुफपुर बाजार में मुख्तार की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गयी 18 दुकानो को पुलिस ने शनिवार को जब्त किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्तार अंसारी एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने के इरादे से स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आपराधिक क्रियाकलापों में लप्ति रहता था और उसी के जरिये उसने यह संपत्ति अर्जित की है।

उन्होने बताया कि इस सिलसिले में जिला मजिस्ट्रेट ने पिछली छह मार्च को कुर्की के आदेश दिए है और इसके अनुपालन में कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 26 लाख 18 हजार 25 रुपए आंकी गई है।

Previous articleअतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित
Next articleपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार और डंपर की टक्कर; तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here