यूपी में बड़ा हादसा: कुशीनगर में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जला बुजुर्ग

0
217
burned house
burned house

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के मंसाछापर जटहां बाजार थाना क्षेत्र में रविवार भोर में एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जल गया।। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के बाजूपट्टी गांव निवासी काशी यादव (60) अपनी झोपड़ी में सो रहा था।

बाहर पशुओं को मच्छरों से बचाने के लिए उसने अलाव जलाया था, जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग पहुंचकर आग पर काबू पाते, बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। किसी तरह बुजुर्ग के शव को झोपड़ी के मलबे से बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि घटना में एक गाय और बछड़े की मौत हो गई। काशी यादव के नाम से पीएम आवास मिला था! उसके 40 हजार रुपये सहित अन्य नकद धनराशि भी जलने की बात बताई जा रही है।

Previous articleयूपी में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, कई बच्चों को लगा दिया एचआईवी संक्रमित वाला इंजेक्शन
Next articleअतीक के साथ मुख्तार अंसारी पर भी शिकंजा, सहयोगी के मकान पर चला बुलडोजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here