पीएम मोदी ने किया यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

0
177

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) का उदघाटन किया। तीन दिनो तक चलने वाली इस समिट में रिलांयस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला समेत देश के नामचीन उद्योगपतियों के अलावा कई देशों से आए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने दीप प्रज्जवलन कर समिट का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उद्योगपतियों से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थ व्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ शुरू हो रही इस समिट पर देश दुनिया की निगाहें लगी हुयी है। इससे पहले चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

पीएम मोदी हैलीकाप्टर के जरिये वृंदावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हो गए। तीन दिनों तक चलने वाली समिट में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। समिट में देश के कई नामचीन उद्योगपतियों के अलावा नीदरलैंड, जापान, यूएई, आस्ट्रेलिया, यूके समेत कई देशो के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Previous articleलखनऊ हवाईअड्डे के पास लक्ष्मण की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
Next articleInvestors Summit 2023: रिलायंस उप्र में 5जी सेवा, खुदरा, नये ऊर्जा कारोबार पर 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी: अंबानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here