सोनभद्र में हादसा: एसयूवी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

0
246

सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक एसयूवी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। शाहगंज थाने के प्रभारी संजय पाल ने बताया कि सोमवार रात को एसयूवी की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार सुरेश बियार (28) और रोहित बियार (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मजदूरी का काम करते थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। एसयूवी घोरावल की ओर से आ रहा था, जबकि मोटरसाइकिल रॉबर्ट्सगंज से घोरावल जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि एसयूवी को कब्जे में ले लिया गया है।

Previous articleप्रयागराज में हादसा: माघ मेले में सिलेंडर फटा, आग लगने से छह लोग झुलसे
Next articleजनता को सांत्वना देने के लिहाज से बहुत कमतर रहा राष्ट्रपति का अभिभाषण : मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here