लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा खीरी जेल से रिहा

0
167

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को शुक्रवार को खीरी जिला जेल से रिहा कर दिया गया। आशीष मिश्रा की जेल से रिहाई की पुष्टि करते हुए खीरी जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया,हां उसे (आशीष मिश्रा) इस जेल से रिहा कर दिया गया है। हमें सत्र न्यायालय से रिहाई का आदेश मिल गया है उच्चतम न्यायालय ने 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत बुधवार को प्रदान की। इस हिंसा में आठ लोगों की जान गई थी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की पीठ ने निर्देश दिया कि आशीष इस अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश या दिल्ली में नहीं रहेंगे।

Previous articleपत्नी से झगड़े के बाद जल्लाद बना पिता, तीन साल के बेटे को फावड़े से काट डाला, गिरफ्तार
Next articleजी-20 के मेहमान 12 फरवरी को ताज, किला और एत्माद्दौला के मकबरे का करेंगे दीदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here