डकैती एवं हत्या के मामले के चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

0
239
court-1
court-1

मथुरा जिले की एक अदालत ने डकैती और हत्या के मामले के चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 27 अगस्त 2018 की रात चार बदमाशों ने राया थाना क्षेत्र स्थित गोपाल शर्मा नाम के व्यक्ति के घर में डकैती डाली थी और उन्होंने इस दौरान शर्मा की बेटी को लाठी-डंडों से इस कदर पीटा था कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में हरियाणा निवासी हारून, सलीम, अनवर और सवान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सप्तम) नितिन पांडे ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को सभी चार अभियुक्तों को डकैती और हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं पांच-पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

Previous articleलखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, दिल्ली और यूपी में रहने पर लगाई रोक
Next articleपरीक्षा को उत्सव के रूप में मनाएं एग्जाम वारियर्स : डीसीपी रोहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here