मकान बंटवारे में विवाद, बहू ने सास को पीट पीटकर मार डाला

0
204

भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में मकान के बंटवारे को लेकर एक बहू ने अपनी वृद्ध सास को कथित तौर पर मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हरिहर पुर गांव में अपने पति की मौत के बाद अभिराजी देवी (70) दो बेटों गिरिजा शंकर पाल और जटा शंकर पाल के साथ रहतीं थी।

उन्होंने बताया कि जटा शंकर पाल की पत्नी फूला देवी अक्सर मकान में बंटवारे करने के लिए अपनी सास से झगड़ा करती थी जबकि अभिराजी देवी दोनों पुत्रों के बीच मकान में बंटवारा नहीं चाहती थीं। ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने बताया कि शनिवार देर रात को इसी बात को लेकर फूला देवी और उसके बेटे अमित ने अभिराजी देवी की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleउत्तर रेलवे के फिरोज़पुर मंडल में कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले
Next articleफतेहपुर में हादसा: एसयूवी से टकराए बाइक सवार, दंपति समेत तीन लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here