उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सात जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा, सहायता प्राप्त स्कूल की पहली से आठवीं तक की सभी कक्षाएं 07 जनवरी तक शीतलहर और ठंड के कारण बंद रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला बेसिक शक्षिा अधिकारी (बीएसए) डॉ गोरखनाथ पटेल ने सभी खंड शक्षिधिकारी को आदेश दिया है कि उक्त नर्दिेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनश्चिति करें। किसी भी प्रकार से अन्यथा की स्थिति न उत्पन्न हो। गौरतलब है कि समस्त बेसिक शक्षिा परिषद के अधीन संचालित सभी परिषदीय वद्यिालय टाईम एण्ड मोशन शासनादेश के अनुसार 14 जनवरी तक बंद है।