बागपत बागपत जनपद में बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव में पिछले 38 घंटे से अधिक समय तक कुएं में फंसे तेंदुए को मंगलवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) हेमंत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गैर लाभकारी संस्था ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ मथुरा, मेरठ और वन विभाग, बागपत के दल ने यह सफल बचाव अभियान चलाया। अब इस तेंदुए को शिवालिक रेंज में छोड़ दिया जाएगा।
वन अधिकारी के अनुसार, तेंदुए (मादा) की उम्र करीब साढ़े चार साल है। डीएफओ ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे बिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव के लोगों ने गांव के एक सुखे कुएं में तेंदुआ दिखने की जानकारी वन विभाग को दी थी। किसान रणवीर सिंह के खेत में यह कुआं खुला हुआ है। संभव है कि रात के अंधेरे में तेंदुआ अचानक कुएं में गिर गया हो। मंगलवार सुबह बचाव दल ने ट्रेंकुलाइजर गन के माध्यम से दूसरे प्रयास में तेंदुए को बेहोश कर दिया। इसके बाद बाद में कुएं में उतरे दल ने तेंदुए को बाहर निकाला। वन विभाग का दल तेंदुए को पिंजरे में लेकर यहां से सहारनपुर के लिए रवाना हो गया, जहां इस तेंदुए को शिवालिक रेंज में छोड़ा जाएगा।
I’m extremely inspired together with your writing abilities and also with the structure for your blog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one nowadays!