मेरठ जेल में मुलाकात के बहाने नशे की गोलियां आपूर्ति करने के आरोप में वकील गिरफ्तार

0
173

उत्तर प्रदेश में मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में मिलने के बहाने नशे की गोलियां आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने शुक्रवार सुबह बताया कि आरोपी अभियुक्त जागृति विहार निवासी वकील अनुज गुप्ता बृहस्पतिवार दोपहर चप्पल के तल्ले में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर बंदी को देने के लिए जेल में आया था। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने वकील की जांच की तो उन चप्पलों में नशें की 2400 गोलियां मिलीं। डिप्टी जेलर राकेश वर्मा की तहरीर पर आरोपी वकील अनुज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अखिलेश गौड़ के मुताबिक चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शराब माफिया साजन उर्फ लुक्का बंद है। लुक्का से मिलने उसके वकील अनुज गुप्ता बृहस्पतिवार को जिला जेल पहुंचे। गौड़ ने कहा कि वकील मिलने के बहाने कैदी साजन उर्फ लुक्का को नशे की गोलियां देने आया था, लेकिन उसे पहले ही पकड़ लिया गया। जेलर मनीष सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद जांच में और सख्ती की जाएगी।

Previous articleयूपी विधानसभा चुनाव के गठित सभी समितियों को कांग्रेस ने किया भंग
Next articleसहारनपुर में विकास कार्यो का जायजा लेने 20 नवंबर को आयेंगे योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here