यूपी में हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से दबे तीन छात्र, मौत

0
198

एटा जिले के नयागांव क्षेत्र में स्कूल से वापस आ रहे तीन छात्रों की टीला ढहने से मिट्टी में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र के फकीर पूरा गांव में बुधवार को तीन लड़के स्कूल से लौट रहे थे। तीनों एक टीले के बगल से गुजर रहे थे तभी वह अचानक ढह गया और वे मिट्टी में दब गए। उन्होंने बताया कि तीनों छात्रों के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन ने तलाश शुरू की। इस दौरान तीनों बच्चे मृत अवस्था में मिट्टी में दबे पाए गए। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सचिन (12), गोविंद (13) और कौशल (13) शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

Previous articleपूर्व बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच लोगों पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना
Next articleपिता के निधन के बाद पहली बार प्रतीक यादव का आया बयान, बोले-नेता जी की विरासत आगे बढ़ा रहे हैं अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here