आजम की जौहर विवि में चली जेसीबी, खुदाई में मिली पालिका की मशीन

0
212

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम एवं उनके करीबियों के खिलाफ नगर निगम की सफाई मशीन चोरी होने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को नगर निगम की सफाई मशीन जौहर वश्विवद्यिालय में जमीन खोदकर बरामद करने के बाद चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार धनशोधन से जुड़े एक मामले में आजम के करीबियों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के दौरान नगर निगम की सफाई मशीन गायब करने की बात उजागर हुयी। आजम के ही करीबियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को जौहर विवि में खुदाई कर सफाई मशीन बरामद कर ली। गायब मशीन को टुकड़े टुकड़े कर जमीन में गड्ढा खोद कर दबा दिया गया था। सरकारी सफाई मशीन चोरी होने की शिकायत 2019 में दर्ज करायी गयी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ से ईडी की टीम आजम के करीबियों सालिम और अनवार से धनशोधन के एक मामले में पूछताछ करने रामपुर के थाना सिविल लाइंस पहुंची थी। इस दौरान जौहर विवि में अनवार और सालिम की निशानदेही पर पुलिस ने सफाई मशीन बरामद की है। थाना सिविल लाइंस में अनवार और सालिम को कल ही हिरासत में ले लिया गया था। रामपुर के अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि आरोपी अनवार और सालिम, आजम खान के बेहद करीबी हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव दल्लिी में आजम खान से मिले थे। इस मुलाकात के दौरान आरोपी अनवार और सालिम भी मौजूद थे। अखिलेश आजम की मुलाकात की फोटो में भी ये दोनों आरोपी नजर आए थे। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता फैसल खान लाला ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने दोनो आरोपियों को रविवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अनवार और सालिम को आज न्यायालय में पेश किया। अदालत ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया।

Previous articleUp Weather Update: पूर्वी हिस्सों में अगले दो दिन तक हो सकती है भारी बारिश, बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा
Next articleलखनऊ की अदालत पहुंची सपना चौधरी, दो घंटे तक कोर्ट की हिरासत में रहीं डांसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here