नौ सितंबर को जौनपुर जाएंगे सीएम योगी, कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

0
235

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 09 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर आ रहे हैं, इस दौरान वह कई परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल एवं नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 09 सितंबर को राजकीय हेलीकॉप्टर से लखनऊ से प्रस्थान कर 10:00 बजे हेलीपैड पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचेगे, वहां से 10:10 बजे निर्माणाधीन उमानाथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंच कर निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां से 10:25 पर प्रस्थान कर 10.35 बजे निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पचहटिया का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री 11:00 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और वहां पर 11.00 बजे से 12:00 तक विभन्नि लाभार्थी प्रति योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण एवं विभन्नि विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जौनपुर में दो घंटे मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12.25 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12:50 बजे एलीफेंट पुलिस लाइन गाजीपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है, इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने भी मुख्यमंत्री आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रहे हैं।

Previous articleयूपी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
Next articleलड़कियों को समान अवसर देने की जरूरत : मीनाक्षी लेखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here