कभी मच्छरों और माफियाओं के लिए कुख्यात था गोरखपुर, अब होता है विकास : सीएम योगी

0
163
cm yogi-new
cm yogi-new

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि कभी मच्छरों और माफिया के लिए कुख्यात रहा गोरखपुर अब अपने विकास के लिए जाना जाता है। गोरखपुर नगर निगम की 125 करोड़ रुपये लागत वाली 422 परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, पांच साल में राज्य ने विकास की एक लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा, गोरखपुर को खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी को हाथ मिलाना होगा। गोरखपुर किसी समय मच्छरों और माफिया के लिए कुख्यात था, लेकिन अब इसे विकास के लिए जाना जाता है।

योगी ने कहा, पहले राज्य के बाहर के निवेशक उत्तर प्रदेश के व्यवसायियों को ऋण देने से मना कर दिया करते थे और युवाओं के लिए नौकरी पाना कठिन था, लेकिन पिछले पांच साल में स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा, “गोरखपुर में दिल्ली और मुंबई जैसी चौड़ी सड़कें हैं और एम्स है। उर्वरक संयंत्र चालू हो गया है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज उन्नत सेवाएं दे रहा है। गोरखपुर में चिड़ियाघर और झील है। यहां का हवाईअड्ड़ा शहर के करीब है और संपर्क बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से कई बार सांसद रहे हैं। उन्हें इस वर्ष गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से विधायक चुना गया है।

Previous articleशाही मस्जिद ईदगाह में जलाभिषेक की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज
Next articleसीएम योगी का ऐलान, यूपी में हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here