भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से किया सवाल

0
185

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से सवाल किया। गांधी ने कुछ आंकड़े टैग करते हुए ट्वीट में कहा, संसद में सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। विगत आठ वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र सात लाख को रोजगार मिल सका है।

उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार से सवाल करते हुए इसी ट्वीट में कहा, जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है? वरुण गांधी विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के माध्यम से सरकार से सवाल करते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अग्निपथ योजना तथा किसानों, बेरोजगारों आदि के मुद्दों पर भी सरकार से सवाल किये।

Previous articleयूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख रुपये मूल्य की भांग बरामद, पांच लोग गिरफ्तार
Next articleमथुरा में नोटिस तामील कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, तीन गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here