उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और एसयूवी की टक्कर से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोरारा गांव के पास किलोमीटर संख्या 278.9 पर भोर यह हादसा उस समय हुआ जब एक कंटेनर बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर चला गया और इस बीच दूसरी लेन पर विपरीत दिशा से आ रही सफारी कार से सीधी टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार सवार बिहार के शिवान निवासी चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें यूपीडा कर्मी और पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सफारी सवार जयपुर से शिवान बिहार अपने गांव एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस हादसे में कार चालक अखिलेश मिश्रा (40), पत्नी बबीता मिश्रा (36), बेटी प्रियांसी (12) और भतीजी ज्योति मिश्रा (10) की मौत हो गई जबकि संतोष मिश्रा व एक अन्य का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है। सभी बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के मूलरूप से रहने वाले हैं।