मैनपुरी में आज देखने को मिलेगा सियासी संग्राम, कई दिग्गज नेता करेंगे जनसभा को संबोधित

0
264

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के बाद अब मैनपुरी के सियासी संग्राम में दिग्गज नेताओं की एंट्री हो गई है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा से इसकी शुरुआत की। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरनाहल और किशनी क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे।

सोमवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किशनी विधानसभा क्षेत्र के पतारा में जनसभा को संबोधित किया। मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह मैनपुरी आ रहे हैं। वह सुबह 11 बजे क्रिश्चियन मैदान में जनसभा करेंगे। दिनभर उनके आगमन को लेकर तैयारियां चलती रहीं। पार्टी पदाधिकारी जहां तैयारियों में जुटे रहे तो वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा के इंतजामों में लगा रहा।

Previous articleसहारनपुर में पीठासीन अधिकारी को आया हार्ट अटैक, वोटिंग के दौरान मौत
Next articleमुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के नगला जटनी गांव ने किया मतदान का बहिष्कार, जानिये क्या है वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here