सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर आजादी के आंदोलन को नयी दिशा दी: सीएम योगी

0
1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर आजादी के आंदोलन को नयी दिशा दी। योगी आदित्‍यनाथ ने यहां एक समारोह में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”भारत माता के सच्चे सपूत, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ महाघोष के प्रणेता ‘नेताजी’ ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर आजादी के आंदोलन को नयी दिशा दी। आपका शौर्य, पराक्रम एवं मां भारती की नि:स्वार्थ आराधना वंदनीय है।

आदित्यनाथ ने कहा, ऐसे महान राष्ट्र आराधक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘पराक्रम दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद! इस बीच लखनऊ में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जीवन, व्यक्तित्व और कार्य हर भारतीय को साहस, संकल्प और मुश्किलों का सामना करने की अटूट भावना से प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा, “जब भी हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम लेते हैं, तो मन में सम्मान और गर्व की भावना आती है, साथ ही यह दृढ़ संकल्प भी होता है कि सबसे कठिन परिस्थितियों में भी देश विरोधी ताकतों के सामने कभी नहीं झुकेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे समय में जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन एक निर्णायक मोड़ ले रहा था, बोस क्रांतिकारी राष्ट्रवाद के मशाल वाहक के रूप में उभरे और संघर्ष में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने कहा कि नेताजी का योगदान सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने जर्मनी और जापान सहित दुनिया भर में देश की आज़ादी के लिए समर्थन जुटाया। आदित्यनाथ ने कहा, नेताजी का हर शब्द आजादी के आंदोलन में बदल गया। उनकी विरासत हर भारतीय के लिए अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जयंती उनके अद्वितीय योगदान को याद करने और राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश के लोगों की ओर से सामूहिक आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है।

योगी आदित्यनाथ और उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य अतिथियों का आयोजकों ने स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, कार्यक्रम संयोजक और विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा में हुआ था।

Previous articleबसंत पंचमी पर 2.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई
Next articleशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी, गौ प्रतिष्ठा यात्रा स्थगित