मेरठ में सड़क पर दबंगई करने के आरोप में महिला दारोगा लाइनहाजिर

0
9

मेरठ के बॉम्बे बाजार इलाके में सड़क पर खुलेआम गाली-गलौज और दबंगई करने के आरोप में अलीगढ़ में तैनात एक महिला दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार रात यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला दरोगा की पहचान रत्ना राठी के रूप में हुई है। वह अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात थी। रविवार शाम वह मुजफ्फरनगर से मेरठ स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बॉम्बे बाजार के पास गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कार की दूसरी कार में सवार एक दंपति से कहासुनी हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि मामूली विवाद के दौरान महिला दारोगा ने आपा खो दिया और सड़क पर उतरकर युवक के साथ अभद्रता करने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने पुलिस अफसर होने की धौंस दिखाते हुए गाली-गलौज की और बेल्ट से पीटने तथा जेल भेजने की धमकी दी। जब कार में मौजूद महिला ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर हंगामा होता देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और दारोगा को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि उसने आम लोगों के साथ भी बदसुलूकी की। इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात अनुशासनात्मक कार्रवाई के तौर पर राठी को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

Previous articleआदित्यनाथ ने ”जनता दर्शन” में लोगों से मिलकर समस्याएं सुनीं
Next articleसंभल में कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश हुई, 22 ”अवैध” मकानों व दुकानों को दिया जाएगा नोटिस