अंतिम लीग मुक़ाबले में टीएनएम जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची

0
17

गाजियाबाद। प्रथम लेखराम मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुकाबला टीएनएम क्रिकेट अकादमी और अंबिका क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । पहले टॉस जीत कर अंबिका क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएनएम क्रिकेट अकादमी अपने निर्धारित 40 ओवर में कुल 7 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। शौर्य ने 81 रनों की पारी खेली , जबकि विवान ओली ने 40 रन बनाए और दिव्यजोत सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबिका क्रिकेट क्लब 27.2 ओवरों में 110 रन बनाकर आल आउट हो गई ।

देव कुमार ने 31 रनों की पारी खेली शौर्य शर्मा ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में टीएनएम क्रिकेट अकादमी की तरफ से कृष्णा शर्मा तीन विकेट कृष और हर्षित को दो-दो सफलता मिली। चिराग गुप्ता को एक सफलता मिली । अंबिका की तरफ से गेंदबाजी में ताला सैफी को तीन सफलता मिली और हरिओम को दो सफलता प्राप्त हुई। टीएनएम क्रिकेट अकादमी ने 122 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया । टीएनएम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शौर्य को शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Previous articleन्याय उस भाषा में मिलना चाहिए जिसे लोग समझ सकें: उन्नाव मामले पर बोले अखिलेश
Next articleसीतापुर में बीएलओ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी