प्रथम लेखाराम टूर्नामेंट का नौवाँ मुक़ाबला एसकेआई 11 ने जीता

0
29

ग़ाज़ियाबाद। प्रथम लेखराम अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का नौवाँ मुकाबला आरसी क्रिकेट अकादमी और एसकेआई 11 के बीच खेला गया । इस मुकाबले में एसकेआई 11 ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसी क्रिकेट अकादमी ने अपने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए। विराजकुमार ने 38 रन अंश चौधरी 34 रन अयान त्यागी 28 रन शिवम 29 रन बनाए । वही एसके आई 11 के गेंदबाजों मैं सबसे ज्यादा विकेट अयान को पांच विकेट मिले । नैतिक को 2 विकेट मिले। एसके आई 11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 ओवर में चार विकेट से विजय प्राप्त कर लिया। आकृष चौधरी ने रन बनाएं जबकि रुद्राक्ष ने 41 रन बनाए नैतिक ने 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लिया । गेंदबाजी में आरसी क्रिकेट अकादमी की तरफ से अथर्व और अमन कुमार मयंक यादव अयान त्यागी को एक-एक सफलता मिली।

Previous articleईवीएम पर भरोसा नहीं है,तो लोकसभा से इस्तीफा देकर मतपत्र से चुनाव लड़ लें राहुल एवं अखिलेश :मौर्य
Next articleकम लागत और अधिक उत्पादन को लेकर योगी ने यूपी के किसानों से की चर्चा