डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को किया बर्बाद : अखिलेश यादव

1
348

अलीगढ़ में मौजूद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह आगामी विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। देश को सही दिशा में ले जाने का चुनाव है। आने वाले समय में संविधान को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव इसलिए भी जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव जरूरी है।

पिछले दिनों सपा और राष्ट्रीय लोक दल मिलकर प्रचार कर रहे थे, पहले चरण का चुनाव का जो माहौल बना हुआ है उससे साफ पता लग रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच आरएलडी-सपा गठबंधन के जनपद के सातों प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील करने आया हूं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कहने को तो डबल इंजन की सरकार है लेकिन इस सरकार ने प्रदेश की जनता पर जो अत्याचार किए हैं वह कोई सोच भी नहीं सकता था इस सरकार ने किसानों पर जो अत्याचार करके बर्बाद किया है इसे कौन नहीं जानता है।

Previous articleआगरा में देखने को मिला बसंत पंचमी का रंग
Next articleनिर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए रोड शो, वाहन रैलियों पर मिली छूट, जानें क्या है नया नियम

1 COMMENT

  1. I am extremely impressed with your writing skills and also with the structure for your weblog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Either way stay up the nice quality writing, it is rare to look a great blog like this one nowadays!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here