रायपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, किसान उत्सव दिवस में होंगे शामिल

0
12

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आज देश के किसानों के लिए खुशी का दिन है। किसान उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के किसानों को यह राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को समय पर आर्थिक सहायता मिले, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे और कृषि कार्य प्रभावित न हो। सरकार का दावा है कि पीएम किसान सम्मान निधि किसानों को मजबूत बनाने और कृषि क्षेत्र में स्थिरता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleमौर्य को बिहार में मिली नई जिम्मेदारी के बाद बदलेगा उत्तर प्रदेश भाजपा का सियासी समीकरण
Next articleनगर का विकास केवल सड़कों और इमारतों के निर्माण तक ही सीमित न रहे : सीएम योगी