यूपी में एक ओर हादसा: कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

0
13

लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के निकट भीरा-बिजुआ राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ तथा मृतकों की पहचान रोहित (33), हसीब (30) और संदीप शुक्ला (28) के रूप में हुई है। वे सभी लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं।

दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग अपने क्षतिग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गए। भीरा थाने के प्रभारी जीएन सिंह ने बताया कि भानपुर के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार रोहित और हसीब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleयूपी में भीषण हादसा: मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
Next articleउत्तर प्रदेश व बिहार का रिश्ता राम-सीता जैसा, अटूट और सुदृढ़: योगी आदित्यनाथ