यूपी में भीषण हादसा: मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

0
9

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी थाना क्षेत्र में एक पेपर मिल में काम करने वाले दो युवकों का स्कूटर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी विक्की (25) और अभय (20) के रूप में हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नयी मंडी) राजू कुमार साब ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात वाहन के चालक की तलाश की जा रही है।

Previous articleदेश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, ”डबल इंजन” लग रहा है : पुष्कर सिंह धामी
Next articleयूपी में एक ओर हादसा: कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत