बनारस रेलवे स्टेशन से नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने पर वाराणसी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। वाराणसी निवासी हुमा बानो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘देश का शेर’ मानती हैं और उन्हें अपना भाई बताती हैं। बानो ने कहा,”देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी जी हमारे भाई हैं। उन्होंने जनता के लिए जो काम किया है उसके लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने वाराणसी की जनता को वंदे भारत रेल गाड़ी का जो तोहफा दिया है उसके लिए हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
वंदे भारत में बैठने की जो हमारी तमन्ना थी, वह अब पूरी होगी।” प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, ”बहन के होते हुए आपको (मोदी की ओर इशारा करते हुए) डरने की जरूरत नहीं है। आप देश के शेर हैं और रहेंगे।” कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने वाली भाजपा कार्यकर्ता कंचन गुप्ता भावुक हो गईं और उन्हें अभिभावक तुल्य बताया। एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता उषा परिहार ने कहा, ”मोदी जी को अपने सांसद के रूप में पाकर हम गौरवान्वित हैं। काशी के लोग बेहद खुश हैं। प्रधानमंत्री पूरे देश को परिवार का मुखिया मानते हैं।” नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें– बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्ग पर चलेंगी।

