लुटेरे हैं भाजपा के ज्यादातर विधायक, कर रहे बेसहारा लोगों की जमीन पर कब्जा : शिवपाल

0
32

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ज्यादातर विधायक ‘लुटेरे’ हैं और वह बेसहारा लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। यादव ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया , “भाजपा सरकार के अधिकतर विधायक लुटेरे हैं। उनमें से कोई जमीनों पर कब्जा करता है तो कोई जनता को लूटने में लगा हुआ है।” पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर मुनाफे वाले सभी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने का आरोप भी लगाया और कहा कि सपा इसका खुलकर विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी।

यादव ने सपा में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुटबाजी समाप्त करने के लिए ही पार्टी के सभी संगठन भंग किए गए हैं और अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सभी लोगों को एक करने के लिए उन्हें मनाया जाएगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि रूठे कार्यकर्ताओं को तीन बार तक मनाया जाएगा और अगर वे फिर भी नहीं मानते हैं तो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा और उन्हें दोबारा किसी भी कीमत पर पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा।

Previous articleप्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार : आदित्यनाथ
Next article‘गैर-हाइब्रिड’ धान पर एक प्रतिशत की छूट देगी यूपी सरकार; 15 लाख किसानों को होगा लाभ