उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में दोस्त ने ही दोस्त की ली जान, आरोपी गिरफ्तार

0
8

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में शनिवार देर रात दोस्ती खून में बदल गई। बताया जा रहा है कि शीशम झाड़ी निवासी दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर खारास्त्रोत वाइन शॉप के पास झगड़ा हो गया। कहासुनी के दौरान युवक अक्षय ठाकुर ने अपने ही मित्र अजेन्द्र कंडारी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मुनिकीरेती पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान देर रात अजेन्द्र कंडारी की मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय ठाकुर, निवासी गली नंबर-20, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती को देर रात गिरफ्तार कर लिया। मृतक अजेन्द्र कंडारी (30) वार्ड नंबर-3, शीशम झाड़ी का निवासी था। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleकतर्नियाघाट में बाघ के हमले से युवक की मौत, इलाके में दहशत
Next articleबेमौसम बरसात से बढ़ी सर्दी, शिवपुरी-मुरैना में बारिश से फसलों मक्के की फसल हुई गीली