राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा को निलंबित कर दिया है। शर्मा भीलवाड़ा के जसवंतपुरा इलाके में पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना के कारण विवाद में आए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अधिकारियों के अनुसार कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार रात प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निलंबन आदेश जारी किया।
प्रतापगढ़ में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के पद पर तैनात शर्मा को निलंबन अवधि के दौरान कार्मिक विभाग जयपुर से संबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सीसीटीवी में कैद हुई उक्त घटना में अधिकारी पंप के कर्मचारी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका आरोप था कि पहले आने के बावजूद उनके वाहन में पेट्रोल नहीं भरा जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों – दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा – को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच की जा रही है।

