यूपी में हादसा: झांसी में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

0
11

उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकरार इलाके में एक तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को हुई और शाम को शव बरामद किए गए। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि सकरार थाना क्षेत्र के मगरपुर गांव निवासी श्याम लाल ने बताया कि उनका बेटा राहुल (25) और उसका दोस्त दीपचंद (24) सुबह करीब नौ बजे नदी में नहाने जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू की और गांव के पास एक तालाब के किनारे उनकी चप्पलें मिलीं। अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया और देर शाम दोनों युवकों के शव तालाब से बरामद किए गए। राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleमखाने का बंपर धमाल, रकबा और पैदावार हुई दोगुनी
Next articleमुख्य सचिव ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, पुनर्निर्माण कार्यों और यात्रियों की सुविधाओं का भी किया निरीक्षण