उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि युवा पीढ़ी के नशे की दुनिया की ओर बढ़ते कदम शिक्षण संस्थानों में एक चिंताजनक प्रवृत्ति बनती जा रही है और इसे रोकना आवश्यक है। राज्यपाल पटेल सोमवार को अयोध्या स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा, “वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की दुनिया की ओर बढ़ रही है, जो कि शिक्षण संस्थानों में एक चिंताजनक प्रवृत्ति बनती जा रही है।”
आनंदीबेन पटेल ने कहा, “विद्यार्थियों को जो नहीं करना चाहिए, वहीं आज किया जा रहा है और इसे रोकना आवश्यक है। पंजाब इसका जीवंत उदाहरण है।” उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम की पावन भूमि है इसलिए प्रदेश के सभी युवा इस तरह के अंधकार से स्वयं को दूर रखें। राज्यपाल ने कहा, “पढ़ना है तो बहुत अच्छा पढ़ो, खराब आदतें छोड़ दो और अपने माता-पिता व समाज के लिए एक आदर्श के रूप में स्वयं को स्थापित करो।” राजभवन से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समारोह में कुल 1,89,119 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई, जिनमें छात्राओं की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक रही।