बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कार्यकर्ताओं को खुद की तरह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ भी हमेशा खड़े रहने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आकाश पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी—जान से जुटे है जिससे पार्टी के लोगों में उनके प्रति काफी उत्साह बढ़ा है। मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर यहां आयोजित रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की सराहना की। उन्होंने कहा, ”अब तो पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी बसपा के आंदोलन से काफी हद तक जुड़ चुके हैं। यह भी पार्टी के लिए अत्यंत शुभ संकेत है और अब आकाश आनंद मेरे मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में अपनी पूरी लगन और मेहनत के साथ पार्टी को मजबूती देने में और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी जान से लगे हैं जिससे पार्टी के लोगों में उनके प्रति काफी उत्साह बढ़ा है।
मायावती ने कहा, ”इसे ध्यान में रखकर अब मेरा आकाश आनंद के बारे में यह कहना है कि जिस प्रकार से पूरे देश में पार्टी के लोग काशीराम जी के जीते जी और उनके देहांत के बाद भी हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़े रहे, उसी प्रकार से पार्टी के लोग आकाश आनंद के साथ भी हमेशा खड़े रहें और इनका हर परिस्थिति में पूरा साथ भी जरूर दें।” मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पूर्व में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, मगर बाद में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें निष्कासित कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया था मगर बसपा प्रमुख ने उस वक्त कहा था कि अब वह अपने जीते—जी किसी को भी अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी। मायावती ने इस मौके पर आकाश के पिता और बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और बसपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के भी पार्टी के प्रति प्रयासों की सराहना की।