आर्थिक सुरक्षा ही नहीं, बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है सुकन्या समृद्धि योजना : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

0
357

कानपुर देहात कानपुर देहात के कंचौसी बाजार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन विजयदशमी के दिन हुआ। कार्यक्रम में कुल 1163 बच्चों को सम्मानित किया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 112 कन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पासबुक सौंपी, जबकि पूर्व सांसद विनय कटियार ने दृष्टिबाधित विद्यालय के सौ बच्चों को आवश्यक सामग्री प्रदान की।

बच्चों को गीता, यूनिफॉर्म और जरूरत के सामान मिले

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंच पर स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले के साथ मिलकर सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक सौंपने के बाद कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सुरक्षा ही नहीं, बल्कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। वहीं अयोध्या के पूर्व सांसद विनय कटियार ने दृष्टिबाधित विद्यालय के 100 बच्चों को सामग्री प्रदान की। इसी क्रम में एनसीसी की 100 छात्राओं को यूनिफार्म, बिरसा मुंडा छात्रावास के 105 बच्चों को कंबल और संस्कृत विद्यालय गौरयापुर के 350 छात्रों को गीता की प्रतियां दी गईं। सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास का भाव साफ झलक रहा था।

मनोज सिन्हा ने बताया धर्म की सच्ची परिभाषा

विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज की सबसे बड़ी पूंजी हमारे बच्चे हैं। यदि हम उन्हें संस्कार और शिक्षा के साथ सुरक्षा भी देंगे, तो भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा। उन्होंने सांसद देवेंद्र सिंह भोले की सराहना करते हुए कहा कि माता-पिता की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों की सहायता करना न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह धर्म की सच्ची परिभाषा भी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मिलकर कन्याओं को सुकन्या योजना की पासबुक सौंपी। इस क्षण ने यह साबित किया कि समाज सेवा के ऐसे आयोजनों में युवाओं की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, क्योंकि वही आने वाले समय में सेवा और संस्कार की धारा को आगे बढ़ाएंगे।

विनय कटियार ने कहा ऐसे कार्यक्रम प्रेरणादायक

कार्यक्रम में अयोध्या के पूर्व सांसद विनय कटियार ने दृष्टिबाधित बच्चों को सामग्री देकर कहा कि सच्चा धर्म वही है जिसमें जरूरतमंदों की मदद शामिल हो। उन्होंने इस आयोजन को समाज और राष्ट्र दोनों के लिए प्रेरणादायक बताया।

सांसद का संकल्प

भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि उनके माता-पिता हमेशा समाजसेवा और संस्कारों के मार्गदर्शक रहे। उसी प्रेरणा से यह कथा और बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कथा का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से समाज में सेवा और सहयोग का संदेश देना भी जरूरी है। भोले ने कहा कि जब बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दी, तो लगा कि माता-पिता के प्रति किया गया यह आयोजन वास्तव में सफल रहा।

प्रशासन और गणमान्य लोगों की उपस्थिति

समापन कार्यक्रम में प्रशासनिक और सामाजिक जगत की शानदार उपस्थिति रही। कानपुर नगर, कानपुर देहात और औरैया के जिलाधिकारी, दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह और आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बच्चों के लिए खास सम्मान

⦁ समापन दिवस पर कार्यक्रम में 1163 बच्चों को अलग-अलग स्वरूप में सम्मानित किया गया।

⦁ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 112 कन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पासबुक सौंपी।

⦁ पूर्व सांसद विनय कटियार ने दृष्टिबाधित विद्यालय के 100 बच्चों को जरूरी सामान वितरित किया।

⦁ एनसीसी की 100 छात्राओं को यूनिफार्म दी गईं।

⦁ बिरसा मुंडा छात्रावास के 105 बच्चों को कंबल प्रदान किए गए।

⦁ संस्कृत विद्यालय व अन्य विद्यालय के 350 छात्रों को गीता की प्रतियां दी गईं।

Previous articleबरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद : दशहरा से पहले बरेली मंडल में हाई अलर्ट
Next articleपक्षपात के चश्मे से नहीं पीड़ा भरी आँख से भी देखा जाना चाहिए : अखिलेश