यूपी में हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो जख्मी

0
18

बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाएं देखने निकले मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की उतरौला—बलरामपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के छह युवक और किशोर बुधवार की देर रात दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिये अपनी—अपनी मोटरसाइकिलों से उतरौला की तरफ जा रहे थे।

कांधभारी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (14), कल्लू (17), अंकित (17), अरविंद (22) और दिनेश (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने संजय, गोलू, कल्लू और अंकित को मृत घोषित कर दिया। अरविंद और दिनेश को गम्भीर हालत के मद्देनजर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Previous articleबापू और शास्त्री के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन सरकार : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
Next articleसांसद चंद्रशेखर आज़ाद को बरेली जाने से रोका गया