दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतौली बाईपास के पास हुए एक सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार साल की बच्ची समेत दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थाना प्रभारी (एसएचओ) राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात रतनपुरी थाना क्षेत्र में तब हुई जब उत्तराखंड रोडवेज़ की एक बस ने कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। यह बस दिल्ली से उत्तराखंड जा रही थी। कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान कार सवार राधिका (24) तथा बाइक सवार अन्नू (21) व आदित्य (19) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार में सवार राधिका के पति अनुज और उनकी चार साल की बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है।