मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार

0
28

मेरठ पुलिस ने मारपीट और मोबाइल लूट के एक मामले में वांछित तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी नवीद के पैर में गोली लग गई। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कोतवाली) अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोपियों ने 18 सितंबर की रात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के सोपरसाफ चौराहे पर जाहिदपुर निवासी मनीष पर हमला कर, बंदूक के बल पर उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। इस संबंध में मनीष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

जैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात नरहाड़ा गांव निवासी नवीद, समद और आरिस को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ”पूछताछ के दौरान, नवीद ने पुलिस को बताया कि उसने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और चोरी का मोबाइल फोन एक निर्माणाधीन पुल के पास छिपा दिया था। जब पुलिस टीम हथियार और मोबाइल बरामद करने के लिए मौके पर पहुंची, तो नवीद ने अचानक पुलिस पर गोलियां चला दीं।” पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नवीद के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैन ने बताया कि नवीद पर चार, जबकि समद और आरिस पर एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है। एक अन्य आरोपी सारिक उर्फ चन्ना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

Previous articleमुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को फर्जी हस्ताक्षर मामले में जमानत मिली
Next articleमारीच की तरह घुसा था, गोली लगते ही…दिशा पाटनी के घर गोलीबारी करने वाले शूटर की गिरफ्तारी पर बोले योगी