मुज़फ्फरनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

5
582

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने दो अलग स्थानों से दो आरोपितों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व कच्ची शराब मिली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों का चालान कर दिया है।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान उपाध्याय केंटीन के निकट से गांव रसूलपुर निवासी अरूण पुत्र प्रीतम को शराब लेकर जाते हुए पकड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तथा उसके द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारकर वहां से सात कैन में भरी हुई करीब साढ़े तीन सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बरामद शराब को लेकर ले आई। साथ ही पुलिस ने गांव सिकंदरपुर के जंगल से सिकंदरपुर निवासी पंकज पुत्र सोहनवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पंकज के कब्जे से 500 पव्वे दिल से मार्का देशी शराब मिली हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज चालान कर दिया।

Previous articleकैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत हुई खारिज
Next articleकानपुर में ई-बस चालकों के लिए नियम हुए सख्त, जानिये क्या बोले कानपुर के मंडलायुक्त डॉ राजशेखर

5 COMMENTS

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here