अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, निर्वाचन आयोग से मांगी मतदाता सूची

0
39

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने निर्वाचन आयोग से 2003 की मतदाता सूची और सात जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन के बाद से पुनरीक्षण शुरू करने की तारीख के बीच की मतदाता सूची नि:शुल्क उपलब्ध कराने की अपील की है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पाल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन देकर उनसे मांग की है कि सपा को 2003 की मतदाता सूची और सात जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन के बाद से पुनरीक्षण शुरू करने की तारीख के बीच की मतदाता सूची मुफ्त में मुहैया करायी जाए ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सूची की खामियों को दुरुस्त कराने में बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को पूरी तरह सहयोग कर सकें।

चौधरी का कहना है कि ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक लाख 90 हजार मतदान केंद्रों पर करीब 15 करोड़ 42 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। विशेष पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को शून्य करके बीएलओ घर-घर जाकर एक-एक मतदाता का सत्यापन करेंगे और ‘गणना प्रपत्र फार्म’ (एन्यूमरेशन फार्म) भरेंगे। मतदाता सूची को दुरुस्त बनाने के लिए बीएलओ. के साथ राजनैतिक दलों के बीएलए भी सहयोग करेंगे।

सत्यापन में मृतक, स्थायी रूप से स्थानान्तरित, बहुस्थानीय प्रविष्टियों और लापता मतदाताओं वगैरह के नाम मतदाता सूची से काट दिये जायेंगे। चौधरी के अनुसार 2003 के बाद कई बार मतदान केंद्रों का पुनर्गठन हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं के मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और मतदान केन्द्र बदल गये हैं। बीएलओ के साथ सत्यापन कार्य में सहयोगी बीएलए के पास उस बूथ की मतदाता सूची उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है।

Previous articleभाजपा राजनीतिक पार्टी की तरह नहीं, बल्कि ‘गिरोह” की तरह काम कर रही : अखिलेश
Next articleलखनऊ के कैसरबाग मछली बाजार में अचानक पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल