प्रयागराज में बारहवीं के छात्र की सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या

0
28

यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव स्थित इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार दोपहर 12वीं कक्षा के एक छात्र की उसके ही एक सहपाठी ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। करछना क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लाला का पुरवा स्थित इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र अवनीश पांडेय (17) को उसी कक्षा के एक छात्र द्वारा चाकू मारने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि घायल छात्र को करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और एसआरएन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजन, कुछ अन्य छात्रों के भी इस घटना में शामिल होने की बात कर रहे हैं। उनके मुताबिक, परिजनों से प्राप्त तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र फरार है और उसे हिरासत में लेने के लिए पुलिस टीम कार्य कर रही है।

Previous articleआजम खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर मामले में जमानत मिली
Next articleराम मंदिर पर गर्व महसूस नहीं करने वाले हिंदुस्तानी की भारतीयता संदिग्ध है : आदित्यनाथ