देवरिया में सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मृत्यु, एक घायल

0
22

देवरिया जिले के देवरिया शहर के कसया रोड पर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय देवरिया के कसया रोड निवासी किशन (19), अनूप (18) और राजकुमार (16) एक ही मोटरसाइकिल से सुबह करीब 8 बजे कसया रोड की तरफ जा रहे थे। अचानक कसया रोड ओवरब्रिज के समीप एक महिला सामने से आ गई। उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी (40) को ‌‌ठोकर मारने के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर, किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई गई। इस हादसे में सभी घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला, मोटरसाइकिल सवार अनूप और किशन को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजकुमार का उपचार चल रहा है।

Previous articleहर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं अधिकारी: मुख्यमंत्री
Next articleसहारनपुर में कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत