हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं अधिकारी: मुख्यमंत्री

0
30

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश किया कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में 250 लोगों से मुलाकात की।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों को इलाज और आवास से संबंधित सरकारी योजनाओं का बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है, लेकिन किन्हीं कारणों से अगर कोई पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाया है तो उसे भी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या को समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक तरीके से हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। बयान के अनुसार सरकार ने पिछले एक वर्ष में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए राहत कोष से 1100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।

Previous articleप्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की मदद के तत्काल आगे आएं केंद्र और राज्य सरकार : मायावती
Next articleदेवरिया में सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मृत्यु, एक घायल