यूपी में हादसा: दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत

0
24

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। श्यामदेउरवा के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया, ” टक्कर में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई। एक अन्य को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।” उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजन (22), तबारक (25) और आनंद (24) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के बाद, जिला मजिस्ट्रेट और महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Previous articleअब हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है: मोदी
Next articleपहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का मेरा वादा भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरा हुआ: प्रधानमंत्री मोदी