यूपी में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। अलग-अलग जिलों में आठ लोगों की मौत हो गई। मैनपुरी में हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जान गंवाई जबकि मेरठ में तीन लोगों की मौत हो गई। मैनपुरी जिले के बेबर क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल है। पुलिस ने बताया कि केथोली ग्राम पंचायत के हरिपुरा निवासी दीपक (36) आगरा में अपनी भतीजी काव्या का जन्म दिन मनाकर अपने परिवार के साथ गांव लौट रहे थे कि बेबर क्षेत्र में नगला ताल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी।
इस हादसे में कार सवार दीपक, पत्नी पूजा,बेटी आशी और आर्या और दीपक की बहन सुजाता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दीपक की एक पुत्री आराध्या इस दुर्घटना में घायल है। इस दुर्घटना के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मेरठ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच घायलमेरठ जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
यह हादसा सरूरपुर थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पुल पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गयी। पुलिस ने बताया कि वाहन में कुल आठ लोग सवार थे और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।