मैनपुरी में मंदिर गई युवती को सिरफिरे आशिक ने मारी गोली

0
22

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मंदिर में पूजा करने गई एक युवती को सिरफिरे आशिक ने गोली मार दी। युवती को गम्भीर अवस्था में मिनी पीजीआई सैफई रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार शहर बजरिया में स्थित एक मंदिर में दिव्यांशी राठौर पूजा करने गई थी। वहां पहले से ही मौजूद राहुल दिवाकर ने उसे देखते ही गोली मार दी। दिव्यांशी के 5 गोलियां लगी हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि बात न करने से नाराज युवक ने छात्रा को गोली मार दी है। पीड़िता की हालत गंभीर है, इलाज जारी है। युवती को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती को गोली मारकर भागते हुए युवक की नगला जुलाह के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई। युवक के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।

Previous articleसंविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं हटाने का आश्वासन सराहनीय : मायावती
Next articleअनुकंपा के आधार पर नियुक्ति एक कल्याणकारी उपाय, छूट देने की अनुमति है : हाई कोर्ट