यूपी में 37 करोड़ पौधे लगाकर बनाएगा नया कीर्तिमान: सीएम योगी

0
7

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश आज यानी नौ जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नया कीर्तिमान बनाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरणादायक मार्गदर्शन में पिछले आठ वर्षों में 204 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए, जिससे वन क्षेत्र पांच लाख एकड़ और बढ़ गया है। इसी क्रम में आज एक ही दिन में उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आइए, इस अभियान में सहभागी बनकर धरती माता के पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ‘मां’ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें। एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने हिंदी के प्रमुख अखबार में प्रकाशित अपने लेख को साझा किया, जिसका शीर्षक था ‘आइए करें वसुधा का हरित श्रृंगार’ राज्य के वार्षिक पौधारोपण अभियान का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा, ‘नौ जुलाई से शुरू हो रहे पौधारोपण अभियान-2025 में हम केवल पौधे नहीं लगाएंगे। हम भविष्य रोपेंगे, हम संस्कार रोपेंगे।

Previous articleयूपी में हादसा: मुजफ्फरनगर में कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Next articleमुरादाबाद में तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत